केवल आप ही स्वतंत्र नहीं है । A Best Moral Story In Hindi 2020

 A Best Moral Story In Hindi 2020


A Best Moral Story In Hindi 2020

एक बार मुंबई शहर मैं एक वृद्ध महिला एक सड़क के बीच में चल रही थी।

इससे यातायात में बहुत व्यवधान हो रहा था जब उसे यह बताया गया कि उसे सड़क के किनारे नहीं चलना चाहिए तो उसने जवाब दिया कि वह स्वतंत्र है ।

जहां चाहे चल सकती हैं। परंतु प्रश्न यह उठता है कि कारें एवं गाड़ियां सड़क किनारे या पगडंडी पर चलती तो कितनी अव्यवस्था होती ।

 इसलिए अपनी स्वतंत्रता को महत्व देने के साथ- साथ अन्य लोगों की स्वतंत्रता का भी ध्यान रखना चाहिए। स्वतंत्रता केवल किसी व्यक्ति की स्वयं की चीज नहीं है।

व्यक्ति को बहुत से संदर्भ में उसके मन की करना चाहिए परंतु बहुत से संदर्भ ऐसे होते हैं जिसमें उसे उसकी स्वतंत्रता से ज्यादा दूसरों की स्वतंत्रता का ध्यान रखना चाहिए पुलिस टॉप एक व्यक्ति के अधिकार से ज्यादा दूसरों के अधिकार का भी महत्व होता है।

छोटी छोटी चीजों में हमें अन्य लोगों की सुविधा का ध्यान रखना आवश्यक है। यही अच्छे व्यक्तित्व की निशानी है ।

No comments:

Post a Comment

About

About Me
Munere veritus fierent cu sed, congue altera mea te, ex clita eripuit evertitur duo. Legendos tractatos honestatis ad mel. Legendos tractatos honestatis ad mel. , click here →

INSTAGRAM FEED

@soratemplates